*भीलवाड़ा *विधानसभा भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन !*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
* भीलवाड़ा 14 मई 2024 भाजपा प्रदेश महामंत्री व भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य, अशोक कोठारी भीलवाड़ा विधायक की अध्यक्षता, लादू लाल तेली पूर्व जिला अध्यक्ष की संयोजकता में आर सी व्यास कॉलोनी पर स्नेह- मिलन, कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ!
लोकसभा मीडिया प्रभारी विनोद झुरानी ने बताया कि भारत माता की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन कर राष्ट्र भावना का गीत स्वरम जी त्रिपाठी के द्वारा रखा गया, व सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं की ओर से दामोदर अग्रवाल को 407 फीट लंबा साफा बंधवाकर तालिया की झंकार के साथ अग्रिम बधाई शुभकामनाएं दी
इस अवसर पर अग्रवाल ने कहां युग पुरुष माननीय मोदी जी के नेतृत्व में भीलवाड़ा क्षेत्र की चाैहुमुखी विकास के लिए में पूरा समर्पण भाव से कार्य करते हुए विकास के लिए पूरा प्रयास करूँगा कोठारी ने कहा जनता व ईश्वर ने सेवा का अवसर मुझे दिया है मैं दृढ़ इच्छा शक्ति भीलवाड़ा का चहुमुखी विकास के लिए पूरे भावों के साथ कार्य करते हुए सभी कार्यकर्ताओं का मान सम्मान रखते हुए क्षेत्र को उन्नति की ओर प्रशस्त करने का पूरा भाव मन से रखता हूं!*
स्वागत उद्बोधन में तेली ने कहा केंद्रीय नेतृत्व ने दामोदर अग्रवाल को प्रत्याशी बनाकर हम सभी की भावनाओं का मान सम्मान रखा है, दामोदर अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में संगठन, जनता तथा क्षेत्र का तेज गति से विकास हम सभी को देखने को मिलेगा,
भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवांगी कानावत, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष हमीद मोहम्मद , पूर्व जिला महामंत्री मुरली जोशी, उपसभापति रामनाथ योगी, वरिष्ठ नेता शांतिलाल गुर्जर, आजाद शर्मा, गजराज सिंह (हाथीपुरा), विश्व बंधु सिंह राठौड़, तेजमल जी शर्मा मंचस्थ थे
*कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला महामंत्री बाबूलाल टाक ने किया
गणेश प्रजापत, सुभाष बाहेती, राष्ट्रीय कवि योगेंद्र शर्मा, लादू लाल हिरण, संजय सरीन, अनिल दाधीच, प्रदीप सांखला, कल्पेश चौधरी संतरा सोनी, नाथी बाई कुमावत, आरती कोगटा, मधु शर्मा, मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजू पालीवाल, पूरन डीडवाना, महेंद्र मीणा, इमरान कायमखानी, अमित सारस्वत, व भवानीशंकर दुदानी, प्रेम गर्ग, नंदलाल माली, लोकेश खंडेलवाल, सत्यनारायण गूगड, गोवर्धन सिंह जी कटार, अनिल चौधरी, आशा रामावत, कैलाश सुवालका, हिमांशु शुक्ला, महावीर समदानी, राकेश कसारा, अजीत सिंह , दिनेश सुथार, आकाश मालावत, लंकेश जी
देवी लाल गुर्जर सुनील जागेटिया, कांति जैन, आनंद चपलोत, सत्यम शर्मा, शंभू लाल वैष्णव, अर्पित कोठारी, सुंदर लाल बंबोड़ा, गजेंद्र सिंह राठौड़, ओम गुर्जर, संजय राठी, शंकर गुर्जर, ज्ञान नाहर, महेंद बालकृष्ण शर्मा, प्रशांत परमार, विवेक निमावत, हीरा गुर्जर राजकुमार ईनाणी, गोविंद पुरोहित (पुर), देवेंद्र जी गोयल, दुर्गा लाल बारेठ,
*तथा पार्षद:- ओम साइ राम , राम सिंह जी, देवेंद्र हाडा, किशोर लखवानी, सागर पांडे, प्रशान्त ज त्रिवेदी, इंदु ज बंसल
*केसाथ ही बड़ी भारी संख्या में
*अधिवक्ताओं में राजकुमार शर्मा, रघुनंदन सिंह जी कानावत, ओमप्रकाश लड्डा, विजय सोनी, राजेंद्र कचोलिया, उमेद सिंह राठौड़, सुरेश सुवालका, श्यामलाल वेद, शिवलाल शर्मा, राजेश सांमरिया, धर्मवीर सिंह कानावत,
व रामबाबू गोड, सुभाष दुदानी, सुख तेली, गुलाब पांडे, राधेश्याम शर्मा, गोपाल शर्मा, के साथ ही महिला कार्यकर्ताओं में सुमित्रा पोरवाल, मीनाक्षी नाथ , मंजू पंचोली, नेहा नागर, निशा जैन, चंदा सोनी, लीला साहू, सावित्री शर्मा, रितिका जी पारीक, सीमा जी सोनी, मधु बाला जी अग्रवाल, बबीता जी अग्रवाल, मधुबाला जी यादव, लक्ष्मी कवर राणावत, पुष्पा राघव, सुनीता स्वर्णकार, रेखा चौहान, सीमा चौधरी, सोनिया पारीक, तारा टेलर के साथ ही भारी संख्या में मातृत्व शक्ति उपस्थित थी!