*शाहपुरा के शिक्षक अब्दुल हफीज का खादिमुल हुज्जाज के लिए चयन*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान9667171141*
शाहपुरा :-हज कमेटी ऑफ़ इंडिया ने स्थानीय निवासी सेवाभावी शिक्षक अब्दुल हफीज का चयन हज 2024 के लिए खादिम उल हुज्जाज के लिए किया है। इस चयन पर शिक्षकों और मित्रों ने स्वागत किया है ।16 मई गुरुवार को हज हाउस जयपुर में कार्यभार ग्रहण करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के हाजियों देखभाल के लिए हज कमेटी द्वारा लोक सेवकों की नियुक्ति की जाती है जो जयपुर एयरपोर्ट से हाजियों के साथ रहकर मक्का और मदीना में देखभाल करते हैं और उनके साथ वापसी होती है। हज के सभी कार्यक्रमों में भाग लेते हैं।
इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी शिक्षक देवी लाल बेरवा, इस्माइल खान कायमखानी, रकमा जिला अध्यक्ष सलीम डायर, शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष गोपाल लाल कुमावत जिला मंत्री अखत्यार अली सहित मित्रों एवं परिजनो ने मुबारकबाद देते हुए यात्रा की सफलता की कामना की है।