ऑनलाइन क्रिकेट लाइनों से चल रही बुके
अमित बागौरा/ रामगंजमंडी। कहने को सफ़ेद कपड़े पहनकर काले काम करने वालों की कमी नही है। रामगंजमंडी मे सटोरिये समाजसेवियो की कमी नही है। इनके अगल – अलग रूप है यह समाजसेवा की आड़ मे क्रिकेट सट्टे का करोड़ो का खेल भी चलाने की चर्चाये खुले बाजारों मे होती रहती है। सूत्रों ने कहा कि आईपीएल सीजन मे क्रिकेट सट्टे से जुड़े खाईवालों बुकियों की तादात बढ़ी है। श्याम श्याम – राम राम करने वाले समाजसेवी सटोरियो द्वारा किसी ऐप के जरिये ऑनलाइन बुके चलाई जा रही है।