बिजली की आँख मीचोली से लोग परेशान
एईएन जारवाल से नही सम्भल रही व्यवस्था , सो रहे अधिकारी
अमित बागौरा/ रामगंजमंडी। कहने को बिजली विभाग बड़ी जबरदस्त मेहनत करते हुए ट्रांसफार्मर बदलते हुए लाइन सुधारते हुए बिजली बंद करते हुए मेंटीनेस मे लगा हुआ है। लेकिन फिर भी गर्मी मे बिजली अधिकारियो के सुस्ती आ जाने के कारण कही जगहों की बिजली गुल रहने से लोग रात्रि मे घरो के बहार लाइट आने का इंतजार करते नही चूकते है। लोगो ने कहा कि भीषण गर्मी मे सुबह से शाम तक दस से बारह बार लाइट गुल हो रही है रात्रि मे घंटो तक अंधेरे मे शहर डूबा रहता है। लोगो को मच्छरों की तून तून से बीमारी का खतरा भी बढ़ने की संभावना लोग करने लगे है। इधर सुस्त एईएन चौथमल जारवाल जेईएन अमित यादव सहित विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही कार्य के प्रति अरुचि के कारण लोगो को बिजली संकट से बार बार झुझना पड़ रहा है। लोगो ने कहा कि पूर्व मे एक एईएन संदीप जैन भी थे जिनके कार्यकाल मे भी जनता बिजली संकट से परेशान थी। लेकिन यह अधिकारी तो कार्य के प्रति सजग है फिर भी क्यों चल रही है शहर मे बिजली की आँख मिचोली ?