गांधी विद्यालय जान्हवी नागर ने बारहवीं विज्ञान वर्ग में 94.80% अंको के साथ रही टॉपर।
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय हुरड़ा क्षेत्र में सभी राजकीय व निजी विद्यालयों के बाहरवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। श्री गाँधी उमावि संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम
विज्ञान,कला, वाणिज्य वर्ग व कृषि विज्ञान वर्ग 100% रहा । सभी वर्गों मे प्रथम श्रेणी – 167 द्वितीय श्रेणी – 07 रहे व
45 छात्राओं के 75% से अधिक अंक प्राप्त हुए उन्हें गार्गी पुरस्कार मिलेगा । विज्ञान वर्ग में प्रथम स्थान जान्हवी नागर 94.80% व द्वितीय स्थान- सुभानशी 94.20%ने अंक प्राप्त किए ।
कृषि विज्ञान वर्ग में प्रथम स्थान – चंद्रकांता मेवाड़ा 88.20% व
द्वितीय स्थान – चीनू वैष्णव 86.20 % रही । कला वर्ग परीक्षा प्रथम स्थान – चंद्रकांत शर्मा 88.20 व दूसरा स्थान श्रुति पाण्डे 87.200 % ने प्राप्त किया।
परीक्षा उत्कृष्ट रहा। वही
हुरड़ा तहसील क्षेत्र के ग्राम हुरड़ा महात्मा गॉंधी विधालय में 60 छात्रों में से 51 प्रथम श्रेणी व 9 द्वितीय श्रेणी व सरेरी में 41 छात्रों में से 38 प्रथम श्रेणी व 3 द्वितीय श्रेणी व खारी का लाम्बा में 72 छात्रों में से 65 प्रथम श्रेणी व 7 द्वितीय श्रेणी एवं आगूंचा में 27 छात्रों में से 24 प्रथम श्रेणी व 3 द्वितीय श्रेणी पास हुए। कोटड़ी विधालय में 20 छात्राऐ गार्गी पुरुस्कार व लाम्बा में 14 छात्राऐ गार्गी पुरुस्कार योग्य आई।
गांधी विद्यालय जान्हवी नागर ने बारहवीं विज्ञान वर्ग में 94.80% अंको के साथ रही टॉपर।

Leave a comment
Leave a comment