सीए की तर्ज पर भीलवाड़ा माहेश्वरी समाज आईएएस बनाने की फैक्ट्री बनेगा – अशोक बाहेती
“*मिशन IAS 100*” का संदेश एवं पे़पलेट विमोचन किया गया
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 21 मई
भीलवाड़ा सीए बनाने की फैक्ट्री है वैसे ही माहेश्वरी समाज “मिशन आईएएस 100 “के तहत भीलवाड़ा में आईएएस बनाने की फैक्ट्री तैयार करेगा यह बात भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा के जिला अध्यक्ष अशोक बाहेती ने माहेश्वरी भवन ,नागोरी गार्डन में मिशन आईएएस 100 सेमिनार की तैयारी को लेकर आयोजित की गई बैठक में कहीं, इस अवसर पर मोटिवेशनल स्पीकर डॉ श्रीकांत बाल्दी का संदेश का मोबाइल से विमोचन किया गया, साथ ही उपस्थित समाज जनों ने मिशन आईएएस 100 पंपलेट का विमोचन कर समाज के लिए जारी किया,प्रारंभ में माहेश्वरी एजुकेशन एवं प्रोफेशनल फोरम के अध्यक्ष कैलाश तोतला ने सभी को आयोजित होने वाले सेमिनार की विस्तृत जानकारी दि
नगर उपाध्यक्ष एवं जिला सभा मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि अ. भा. माहेश्वरी सभा के सिविल सर्विसेज मार्गदर्शन प्रकल्प क्रियान्वयन योजना के तहत भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा के सानिध्य में, श्रीनगर माहेश्वरी सभा के तत्वाधान ,उत्सव क्लब के प्रयोजन में 9 जून रविवार को दोपहर 3 से 6 बजे तक नेहरू रोड स्थित श्री महेश पब्लिक स्कूल भीलवाड़ा में सेमिनार आयोजित किया जाएगा जिसमें मोटिवेशनल स्पीकर अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के पैनल से डॉ श्रीकांत बाल्दी एक्स चीफ सेक्रेटरी हिमाचल प्रदेश, एल एन मंत्री कलेक्टर पाली, बी एम असावा कलेक्टर डीडवाना कुचामन सिटी, भीलवाड़ा के माहेश्वरी विद्यार्थियों को आईएएस बनाने के गुर बताएंगे, इसके लिए माहेश्वरी समाज के 12वीं उत्तीर्ण, स्नातक, स्नातकोत्तर जिनकी आयु 18 से 28 वर्ष के बीच हो साथ ही सीए ,सीएस,डॉक्टर ,वकील, इंजीनियर ,आर्किटेक्चर कर रहे विद्यार्थी सेमिनार मैं भाग ले सकेंगे सेमिनार में भाग लेने के पूर्व 7 जून तक रजिस्ट्रेशन बारकोड से करवाना होगा
भीलवाड़ा में पहली बार आयोजित होने वाले “मिशन आईएएस 100” माहेश्वरी समाज के आयोजन की तैयारी को लेकर बैठक में अशोक बाहेती, रमेश राठी,केदार गगरानी, संजय जागेटिया ,रामराय सेठिया,रामकिशन सोनी, प्रदीप बल्दवा,अर्चीत मुन्दडा,अंकित लखोटिया, सुशील मरोठिया, महेंद्र काकानी, राजेंद्र पोरवाल, के जी राठी, श्याम बिरला, आशीष जागेटिया, गौरव सोमानी लवकुश काबरा,मनीष लढ्ढा सहित
15 क्षेत्रीय सभाओं के युवा संगठन के अध्यक्ष, मंत्री मौजूद थे