आगूंचा में भाविप का चल रहे सात दिवसीय अभिरुचि शिविर का हुआ समापन।
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारत विकास परिषद शाखा गुलाबपुरा द्वारा राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय आगूचा में चल रहे सात दिवसीय अभिरुचि शिविर का हुआ समापन। अभिरुचि शिविर के समापन कार्यक्रम भामाशाह एवं समाजसेवी सत्यनारायण सोमानी के मुख्य आतिथ्य, गुलाबपुरा शाखा अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी की अध्यक्षता एवं भामाशाह, समाजसेवी दलीचंद गुर्जर के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन करके करवाया गया, तत्पश्चात वंदे मातरम गायन होकर अतिथि स्वागत किया गयाI
शिविर संयोजीका पिंकी शर्मा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि शिविर में मेहंदी, ब्यूटीशियन, डांस सिलाई , आर्ट एंड क्राफ्ट सहित प्रतिदिन मोटिवेशनल सत्र सहित कुल 6 विधाओं का आयोजन किया गया, जिसमें 130 बालक – बालिकाओं ने भाग लिया । इस अवसर पर सभी विधाओं के प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन भी किया ,डांस वाले प्रतिभागियों ने अपना डांस प्रस्तुत कियाI मेहंदी , मेहंदी ब्यूटीशियन आर्ट एंड क्राफ्ट वाले बच्चों ने प्रदर्शनी लगाकर अपनी , शिविर में सीख चुकी अपनी कला का प्रस्तुतीकरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सत्यनारायण सोमानी ने सभी विधाओं की जानकारी लेकर इसे अत्यंत उपयोगी बताया और बच्चों को संस्कारवान होने की प्रेरणा दी।
शिविर प्रभारी संगीता सोनी एवं सरोज नागला ने स्थानीय मातृशक्ति के आग्रह पर प्रतिवर्ष शिविर लगाने की बात कही।
इस दौरान परिषद से संस्कार प्रमुख संपत व्यास, सचिव दिनेश छतवानी, वित्त सचिव शिवदयाल डाड, मीनाक्षी भाटिया, भगवती देवी मूँदड़ा, सोनिया शर्मा , कौशल्या सोनी ममता काबरा , शशि सोनी आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षिकाओ को सम्मानित किया गया व समस्त विधाओं में प्रथम व द्वितीय आने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया I सात दिवसीय शिविर में व्यवस्थाओं के लिए एवं बच्चों के नाश्ते के लिए जिन-जिन भामाशाहों ने सहयोग दिया उन सभी को भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
आगूंचा में भाविप का चल रहे सात दिवसीय अभिरुचि शिविर का हुआ समापन।
Leave a comment
Leave a comment