*पेयजल सप्लाई का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम:घर-घर जाकर ग्रामीणों से पानी सप्लाई की जानकारी ली*
*लोगों ने प्रेशर के साथ समय बढ़ाने और समय पर सप्लाई देने की मांग*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा | एसडीएम निरमा बिश्नोई ने कस्बे के दौलतपुरा और तहनाल गाम पंचायत में पेयजल समस्या को लेकर लोगो से पानी की सप्लाई की जानकारी ली। गांव वालो ने सप्लाई का समय सुधारने और प्रेशर से सप्लाई देने के बारे में बताया गया। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए