*सौर सर्किट से लगी मकान में आग आग से झुलसा एक वयस्क*
मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा :-जिला मुख्यालय के नगर परिषद के वार्ड नंबर 28 बेगू रोड हीरो शो रूम के पास मध्यरात्रि करीब 1:15 बजे के लगभग पार्षद दुर्गा लाल कहार के अंकल भगवान पिता कल्याण कहार अपने बाहर के कमरे में सो रहे थे अचानक सोर सर्किट होने से कमरे में आग लग गई जिससे कमरे में सो रहे भगवान कहार झुलस गए।साथ ही कमरे में पड़े 3 बोरी गेहूं वह कूलर,पंखा,पानी का पम्प सेट,पलंग,कपड़े वह घरेलू सामान जलकर राख हो गए।जिला अस्पताल में झुलसे हुए वयस्क का इलाज जारी है,सूचना पर शाहपुरा पुलिस थाने से मोके पहुंचे कांस्टेबल टोडरमल ने घटना स्थल का मोका मुहाना किया।