गुरुवार को होगा फाइनल शाहपुरा टाइगर एवं नाइटराइडर्स ने अपने लीग मैच जीते
✍️ *मोनू सुरेश नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के स्वास्तिक क्रिकेट अकेडमी द्वारा आयोजित स्वास्तिक प्रीमियर लीग सीजन 4 के लीग मैच के अन्तिम दिन शाहपुरा टाइगर एवं नाइट राइडर्स विजेता रहे जानकारी के अनुसार महाव्रत गौतम सिंह चौहान ने बताया किपहला मैच शाहपुरा टाइगर्स बनाम शाहपुरा रॉयल्स के बीच खेला गया शाहपुरा रॉयल्स की टीम ने राधे के नाबाद 56 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर मैं 141 रन बनाए जवाब मैं उत्तरी शाहपुरा टाइगर्स के कप्तान शंकर चौधरी ने नाबाद 75 रनों की शानदार पारी खेल टाइगर्स को जीत दिला सेमीफाइनल मैं अपनी जगह बनाई। मैन ऑफ द मैच शंकर चौधरी रहे दूसरा मैच शाहपुरा नाईट राइडर्स बनाम शाहपुरा वारियर्स के बीच रहा शाहपुरा वारियर्स के टीम निर्धारित 20 ओवर मैं 132 रन बना पाई। शाहपुरा नाईट राइडर्स को सेमीफाइनल मैं प्रवेश करने के लिए लक्ष्य 17.3 ओवर मैं हासिल करना था परवेज के तूफानी अर्धशतक 56 रनों की बदौलत नाईट राइडर्स ने 16.3 ओवर मैं लक्ष्य हासिल कर सेमीफाइनल मैं जगह बनाई। मेंन ऑफ द मैच महेन्द्र प्रताप रहे
समाचार लिखे जाने तक दोनों सेमीफाइनल रात्रि दूधिया रोशनी मैं खेले जा रहे बुधुवार रात्रि तक दोनों सेमीफाइनल मैच दूधिया रोशनी मैं खेले जा रहे है शाहपुरा सुपर किंग का सामना शाहपुरा शाहपुरा रॉयल चैलेंजर्स से होगा वही शाहपुरा नाईट राइडर्स का सामना शाहपुरा टाइगर्स हो रहा है । फाइनल गुरुवार को खेला शाम 7 बजे कॉलेज मैदान पर खेल जायेगा