विश्व नवकार महामंत्र दिवस पर गांधी विधालय में 500 विधार्थियो ने एक साथ जाप किया।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को विश्व नवकार महामंत्र दिवस पर प्रार्थना सत्र में विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्यनारायण अग्रवाल द्वारा नवकार महामंत्र का जाप विद्यालय के लगभग 500 छात्र छात्र एवं स्टाफ के साथ किया गया तथा नवकार मंत्र की महिमा पर प्रकाश डाला और बताया कि इस सामूहिक मंत्रौचार से जो आध्यात्मिक वाइब्रेशन उत्पन्न होगा उसका प्रभाव अकल्पनीय होकर विश्व शांति एवं कल्याण का संदेश देगा विद्यालय में स्टाफ लाल साहब सिंह , बसंती कुमार , देवपाल शर्मा, अरविंद लड्डा ,मोनिका , जितेंद्र आंचलिया, मुकेश सेन, राकेश शर्मा, राकेश संचालिया, कविता शर्मा, सरिता शर्मा सहित मौजूद थे।
विश्व नवकार महामंत्र दिवस पर गांधी विधालय में 500 विधार्थियो ने एक साथ जाप किया।

Leave a comment
Leave a comment