जलदाय विभाग द्वारा अवैध बूस्टर जब्त
✍️ *मोनू सुरेश नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर नई राज्यास में जलदाय विभाग द्वारा कार्यवाही करके अवैध बूस्टर जब्त कीये जानकारी के अनुसार नई राज्यास में बार बार आ रही पेयजल की समस्या की शिकायत को लेकर समाधान हेतु चम्बल प्रोजेक्ट की सहायक अभियन्ता श्रीमति डिम्पल मीणा द्वारा ग्राम की जलापूर्ति का निरीक्षण किया गया, जिसमें लोगों द्वारा अवैध बूस्टर लगाये हुए पानी का दोहन करते हुए पाए गएथे, जिसमें विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अवैध बूस्टर जब्त किये गये। ग्राम वासियों के विरोध करने के बाद भी सहायक अभियन्ता ने स्वयंमौके पर रहकर ग्राम अन्तिम छोर तक पानी पहुंचाया।