*किंग्स वाटर पार्क में फ्री एंट्री को लेकर विवाद:मारपीट के बाद ग्रामीण युवकों ने जेसीबी से की तोड़फोड़, चार जने घायल*
✍️ *मोनू सुरेश नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
भीलवाड़ा जिले के बॉर्डर पर स्थित किंग्स वाटर पार्क में फ्री में घुसने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि सौ से ज्यादा लोगों ने पूरे वाटर पार्क में तोड़फोड़ कर दी गई। इसमें गंगरार के पूर्व प्रधान और वेटर पार्क के स्टाफ के बीच झगड़ा हुआ था। इस तोड़फोड़ और मारपीट में पूर्व प्रधान का हाथ भी फैक्चर हो गया। इसमें चार जने घायल हो गए, जिनका गंगरार में इलाज चल रहा है। मौके पर गंगरार थाना डीएसपी और पुलिस जाब्ता पहुंचा। दोनों पक्षों की और से रिपोर्ट दी गई।
सकते में आए लोग
डीएसपी गंगरार रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा बॉर्डर पर स्थित किंग्स वाटर पार्क स्थित है। जहां कुछ युवक फ्री में एंट्री कर नहा रहे थे। वहां मौजूद वाटर पार्क के कार्मिकों ने युवकों को टोका और मारपीट कर दी। गुस्साए युवकों ने अपने समर्थकों को सूचना दी। जिस पर युवक के समर्थक सोनियाणा गांव सहित आस-पास के गांव के करीब डेढ सौ युवकों ने वाटर पार्क पर पहुंच जमकर तोड़फोड़ कर दी। युवकों ने जेसीबी की सहायता से वाटर पार्क के पूरे परिसर में जमकर तोड़फोड़ की। एकाएक तोड़फोड़ की वारदात से वाटर पार्क में नहाने आये लोग सकते में आ गये। जो अपनी जान बचाकर इधर उधर भागते नजर आये। सूचना पर गंगरार थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन युवकों की संख्या अधिक होने से मौके पर जाप्ता मंगवाया गया, लेकिन तोडफोड़ करने के बाद युवक मौके से फरार हो गये। पुलिस ने वाटर पार्क में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए युवकों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं अहतियात के तौर पर मौके पर पुलिस बल तैनात है।
पूर्व प्रधान भी हुआ घायल
इस विवाद की जानकारी मिलने के बाद पूर्व प्रधान देवीलाल जाट, पूर्व सरपंच संजय वैष्णव वाटर पार्क पहुंचे थे। यहां बातचीत के दौरान विवाद और बढ़ गया। मौके पर स्थित हाथापाई की हो गई। आपसी मारपीट में पूर्व प्रधान देवीलाल जाट के हाथ में गंभीर चोट लगी। वहीं चार अन्य के भी घायल होने की जानकारी मिली। पूर्व प्रधान और घायलों को उपचार के लिए गंगरार हॉस्पिटल ले जाया गया। गंगरार पुलिस उप अधीक्षक रविंद्र प्रताप ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। दोनों पक्षों को समझाया गया है।