*मोदी सरकार के शपथग्रहण के लिए जिले के भाजपा नेताओं को मिला निमंत्रण*
*जिलाध्यक्ष मेवाड़ा सहित वरिष्ठ भाजपा नेता दिल्ली हुए रवाना*
मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 8 जून । भारतीय जनता पार्टी एवं अन्य सहयोगी पार्टियों के सहयोग से बने एनडीए गठबंधन एवं संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार बनने वाली केंद्र सरकार के शपथग्रहण समारोह में जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता भी भाग लेंगे।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि 9 जून को होने वाले मोदी सरकार के शपथग्रहण के लिए जिले के सांसद, जिलाध्यक्ष, विधायक, लोकसभा प्रभारी, सह प्रभारी, लोकसभा संयोजक को निमंत्रण मिला है और सायं 5 बजे कर्तव्य पथ, राष्ट्रपति भवन पहुंचने के लिए कहा गया है। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता निमंत्रण मिलने के बाद शपथग्रहण समारोह के साक्षी बनने के लिए दिल्ली रवाना हो गए। रवाना होने से पूर्व मेवाड़ा ने कहा कि देश को लगातार तीसरी बार सशक्त नेतृत्व मिलने जा रहा है। निश्चित रूप से नरेंद्र भाई मोदी की 2047 के विकसित भारत की परिकल्पना के साकार होने की शुरुआत हो चुकी है। इसके सुखद परिणाम इन पांच सालों में शीघ्रातिशीघ्र देखने को मिलेंगे। एक बार फिर मोदी सरकार को लेकर जिले के भाजपाइयों में भी हर्ष और उत्साह का माहौल है।