महेश नवमी महोत्सव में खेल खिलाओ. रंगोली .समृति ज्ञान की हुई प्रतियोगिताएं
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
शाहपुर …नगर माहेश्वरी समाज द्वारा महेश.नवमी महोत्सव पांच दिवसीय कार्यक्रम में तीसरे दिन प्रतियोगिताएं हुई प्रचार प्रमुख राम प्रकाश काबरा ने बताया कि तीसरे दिन माहेश्वरी पंचायत भवन में खेल खिलाओ रंगोली एवं समृति ज्ञान की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। कार्यालय प्रभारी शिव प्रकाश आगीवाल से प्राप्त परिणाम मे खेल खिलाओ में जूनियर बालिका वर्ग में राधिका माहेश्वरी प्रथम मुकता..गगड द्वितीय सीनियर बालिका श्रेयल झंवर प्रथम ,नव्या सोनी द्वितीय, जूनियर महिला कविता सोनी प्रथम ,खुशबू झंवर द्वितीय ,सीनियर महिला प्रेम सोनी प्रथम, जमना बिडला द्वितीय रही। प्रतियोगिताओं का बालमुकुंद तोषनीवाल, देवेंद्र झंवर, पवन पोरवाल, शिव प्रकाश आगीवाल सहित समाज के सदस्यों ने कार्यक्रम का अवलोकन कर रहे हैं महोत्सव कार्यक्रम में महिलाएं पुरुष बालक बालिकाएं बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं। जिन्हें देखने वालों की भीड़ देखी जा रही है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख देवेंद्र झंवर, महावीर तोषनीवाल ने बताया कि आज 13 जून गुरुवार रात्रि को 8:00 बजे माहेश्वरी पंचायत भवन में एकल नृत्य सामूहिक नृत्य एवं आशु भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित होगी।