भारतीय सिंधु सभा के तत्वावधान में आयोजित बाल संस्कार शिविर का हुआ समापन।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारतीय सिंधु सभा के तत्वावधान में सिंधु पंचायत द्वारा आयोजित बाल संस्कार शिविर का हुआ समापन। बाल संस्कार शिविर में महिला मंडल द्वारा 5 से 15 साल तक के बच्चों को सिंधी भाषा, सिंधी गायन, भाषा संबंधित चुटकुले, गाने, ढोलक वादन, नाटक वगैराह सिखाया गया। सिंधी पंचायत के अध्यक्ष लीलाराम चांदनानी ,भारतीय सिंधु महासभा के अध्यक्ष सुगन जेसवानी, जीवतराम मेठानी, घनश्याम जेठवानी, सतीश पेशवानी दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा बड़े उत्साह के साथ प्रोग्राम प्रस्तुत किया गया। महिला मंडल के नेतृत्व में कोमल पेशवानी, मीना मेंठानी, ज्योति दिनवानी, ज्योति तीर्थवानी, मोना कुंगवानी, राशि कुंजवानी, निशिता चंदवानी , महामंडलेश्वर श्री हंसराम जी महाराज द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित गिफ्ट किया गया। वीरू मल द्वारा बच्चों को सिखाने वाले गुरुओं का आभार प्रकट किया।
भारतीय सिंधु सभा के तत्वावधान में आयोजित बाल संस्कार शिविर का हुआ समापन। =====
Leave a comment
Leave a comment