*भाजपा ने जनसंघ के संस्थापक डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर अर्पित किए श्रद्धा सुमन*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान9530303019*
भीलवाड़ा 23 जून। जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपा द्वारा जिला कार्यालय पर सांसद दामोदर अग्रवाल के सान्निध्य, जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता एवं सभापति राकेश पाठक के विशेष आतिथ्य में आयोजित विचार गोष्ठी में श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि डॉ॰ मुखर्जी सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक और सिद्धान्तवादी थे। बहुमुखी प्रतिभा के धनी और शिक्षाविद् डॉ मुखर्जी के जीवन चरित्र को हमें अपने जीवन में उतारना चाहिए। जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने कहा कि डा मुखर्जी ने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया। कश्मीर को लेकर उनके द्वारा नारा दिया गया था कि देश में दो निशान, दो विधान, दो प्रधान नही चलेंगे। और इस नारे को 70 साल बाद पूरा करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर से धारा 370 और 35 ए हटाने का ऐतिहासिक कार्य किया है। सभापति राकेश पाठक ने भी विचार व्यक्त किए।
विचार गोष्ठी में कार्यक्रम प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल आचार्य, प्रहलाद त्रिपाठी, अविनाश जीनगर, मंजू चेचानी, जिला मंत्री गोपाल तेली, कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, अध्यक्षीय प्रवास प्रमुख मनोज बुलानी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष पूरण डीडवानिया, कार्यक्रम सह प्रभारी राघवेंद्र नाथ व्यास, मंडल अध्यक्ष घनश्याम सिंघीवाल, अनिल सिंह जादोन, पीयूष डाड, मुकेश चेचानी, राजेंद्र कुमार कचोलिया, कल्पेश चौधरी, कैलाश सुवालका सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।