राज्य के लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान मंगलवार को
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के तीन जनों को राज्य के लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान समारोह मे मंगलवार को जयपुर में मुख्यमंत्री के द्वारा सम्मानित किया जाएगा जानकारी के अनुसार शासन सचिव सुधीर कुमार शर्मा एवं शाहपुरा कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत के अनुसार शाहपुर जिले के सुनील कुमार बेली कन्हैया लाल धाकड़ देवेंद्र बेली एवं कंचन देवी बेली को राज्य के लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किये जाना है मंगलवार,दिनांक 25 जून, 2024 को राज्य स्तरीय सम्मान समारोह मुख्यमंत्री निवास,8, सिविल लाईन्स, जयपुर पर आयोजित है, जिसमें शाहपुरा के विशेष को आमंत्रित किया गया है जिनका सम्मान समारोहसांय 5.00 बजेसांय 7.00 बजे विशेष रात्रिभोजएवं सम्मान समारोह में आमंत्रित किया है