श्रद्धा एवं भावना से मनाया बलिदान दिवस, छबील कार्यक्रम आयोजित किया गया।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आगूंचा जिंक माईस गेट पर
शहीदों के सरताज श्री गुरु अरजन देव जी के शहीद दिवस पर सिख समाज द्वारा छबील कार्यक्रम आयोजित किया गया । प्रातः 10 बजे से आगूचा माइंस गेट के बाहर पर ठंडा, मीठा शरबत (छबील) और छोले का प्रसाद गुरु साहिब जी का प्रसाद वितरित किया गया । सभी जगह पर राहगीरों, एवं श्रद्धालुओं को शर्बत और प्रसाद वितरित किया गया इस कार्यक्रम में सिख समाज के कश्मीर सिंह, बलजिंदर सिंह, गुरु लाल सिंह, गुरुदेव सिंह, शमशेर सिंह, करनजीत सिंह, गुरुदीप सिंह, जसपाल सिंह, मलकीत सिंह, कुलवंत सिंह, लखविंदर सिंह ,बलवंत सिंह, रामदास शर्मा, गुरुदेव सिंह, पूर्व पार्षद गुरु भेज सिंह टुटेजा, राजन सिंह टुटेजा ,आदि सदस्य मौजूद थे। ‘भाई साहब अमरजीत सिंह जी बूंदी वाले ने गुरु जी की शाहदत के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा जगत के भले के लिए अरदास की गई कई धर्मावलंबियों ने गुरु का प्रसाद ग्रहण कर के धर्म लाभ प्राप्त किया ।
श्रद्धा एवं भावना से मनाया बलिदान दिवस, छबील कार्यक्रम आयोजित किया गया।
Leave a comment
Leave a comment