रिमझिम बारिश से धरतीपुत्रों के खिले चेहरे
(दिनेश कुमार सुवालका भटेड़ा)
भटेड़ा -शाहपुरा बनेड़ा क्षेत्र के भटेड़ा में बुधवार को दोपहर बाद यकायक मौसम बदलने से धरतीपुत्रों के चेहरे खिल गए। ग्रामीण सुरेश मेघवंशी ने बताया कि बुधवार सुबह से ही दोपहर तक तेज उमस के चलते लोग पसीने से तरबतर रहे। वही दोपहर बाद आसमान में काले बादल उमड़ आए और शाम ढलते ढलते रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ जो करीब आधे घंटे रिमझिम बारिश चली। जिसके चलते गांव का मौसम खुशनुमा हो गया। और लोगों को पिछले दिनों से पड़ रही तेज गर्मी व उमस से राहत मिली। वहीं धरती पुत्रों के चेहरे भी खिले गए। किसानों में अब खरीफ की फसलों की खेतों की बुवाई की चर्चा जोर पकड़ने लगी।