मिष्टी शर्मा ने जीता भीलवाड़ा के लिय पहला स्वर्ण पदक
मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा
जयपुर ।सवाई मान सिंह स्टेडियम में 26 जून से 28 जून 24 तक आयोजित राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के पहले दिन मिष्टी शर्मा ने 400 मी Im में स्वर्ण पदक जीता मिष्टी ने 800 मी फ्री में भी स्वर्ण पदक जीता ! शारीरिक शिक्षक प्रताप सिंह राणावत ने बताया की
बालक वर्ग प्रथम में मोहम्मद अनस ने 2 स्वर्ण पदक जीते 200 मि ब्रेस्ट स्ट्रोक व 400 मी IM में ,400IM में ही काँस्य पदक जीता आदित्य लक्षकार ने
बालक वर्ग द्वितीय में आदित्य उपाध्याय ने 800 मी फ्री में रजत पदक , रामघनी कहार 200 मी ब्रेस्ट में कांस्य पदक इसी वर्ग में 4गुणा 200 मी रिले में मिष्टी , रामघनी ,स्वाति ,निधि को रजत पदक
बालिका वर्ग प्रथम में 4गुणा 200 मी में स्वस्ति कंवर , पायल, अंशिका और रेणुका ने भी काँस्य पदक जीता