*आरजीएच एस अधिकृत निजी दवा विक्रेता समिति भीलवाड़ा जिला इकाई की बैठक सम्पन्न*
✍️ *मोनू सुरेश नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
*भीलवाड़ा 27 जून आरजीएच एस अधिकृत निजी दवा विक्रेता समिति भीलवाड़ा जिला इकाई की बैठक सुनील कुमार भारद्वाज के नेतृत्व मेंआज एक निजी व्यवसायी के यहां हुई जिसमें सभी ने यह निर्णय लिया कि दिनांक 30 जून 2024 रविवार को आर आई सी केंद्र जालना डूंगरी जयपुर में प्रादेशिक दवा विक्रेता समिति के बैनर तले आयोजित होने वाली बैठक में आरजीएस निदेशक श्रीमती शिप्रा विक्रम सहित कहीं अधिकारियों की गौरवमय उपस्थिति में होगी व आथीतय में जिनमें प्रदेश भर से अधिकृत निजी दवा विक्रेता प्रदेश भर से एकत्रित होकर अपनी मांगों को पूर्व जोर से आरजीएस निदेशक श्रीमती शिप्रा विक्रम को अपना ध्यान आकर्षण कराएंगे वह आने वाली सभी समस्याओं से अवगत कराएंगे आरजीएच में आगे कोई व्यवधान न हो उसमें इसके लिए संगठन शक्ति प्रदर्शन भी दिखाएगा इस इस बैठक में आने वाली समस्या जिस तरह समय पर भुगतान न होना व स्टेप डोर डिलीवरी जैसी समस्याओं का भी निराकरण किया जाएगा बैठक में वरिष्ठ फार्मासिस्ट सुरेश चंद्र शर्मा पुष्कर राज शर्मा प्रवीण जवर दीपक सेन तुषार सेन कमलेश कुमार जैन उत्तम डीडवाना संदीप कुमार लोधा सत्यनारायण शर्मा मनोज बांगड़ नितिन तोषनीवाल आईआर चौधरी कमल जैन सहित भीलवाड़ा जिले फार्मासिस्ट उपस्थित थे जयपुर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारियां जोरों पर की जा रही है लगभग 50 प्रतिनिधि भीलवाड़ा जिले से प्रादेशिक आरजीएस के कार्यक्रम में सफल बनाने की तैयारी में जुटे हुए अधिक से अधिक निजी अधिकृत दवा विक्रेता आरजीएस पहुंचेंगे*