‘शोध-स्पन्दन’ पत्रिका का किया विमोचन
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
28 जून
शाहपुरा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शाहपुरा द्वारा जिला अकादमिक समूह(डीएजी)की बैठक
सम्पन्न हुई। संस्थान के सीएमडीई प्रभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बैठक में आगामी सत्र में शैक्षिक संबलन एवं विभागीय अकादमिक कार्यक्रमों के क्रियान्वयन हेतु विस्तार से चर्चा हुई। प्रभागाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र दीक्षित ने बैठक के उद्देश्य एवं कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए सभी का स्वागत किया। डाइट प्रधानाचार्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक ने नये सत्र में नई शिक्षा नीति के अनुरूप आयोजित होने वाले सभी अकादमिक कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से सम्पन्न करने हेतु निर्देश देते हुए कहा कि डाइट जिले के शैक्षिक उन्नयन हेतु कार्य करने वाला सबसे प्रभावशाली संस्थान है अतः इसके द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर आईएफआईसी प्रभागाध्यक्ष कैलाश मण्डेला ने नये सत्र में होने वाले शैक्षिक अनुसंधान कार्य के बारे में योजना प्रस्तुत की। जिले के शिक्षा विभाग में कार्यरत सभी पीएचडी तथा एम एड धारी कार्मिकों से डर्फ के शोध कार्यों से जुड़ने हेतु चर्चा की। डाइट की सत्र-2023-24 की अनुसंधान पत्रिका ‘शोध स्पंदन’ का विमोचन भी इस अवसर पर किया गया। इस पत्रिका का सम्पादन डॉ.कैलाश मण्डेला द्वारा किया गया है। आवरण चित्र व्याख्याता अनिल मोहनपुरिया ने बनाया है। बैठक में डाइट के सभी प्रभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने प्रभाग की कार्य योजना प्रस्तुत की। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शाहपुरा द्वारका प्रसाद पारीक एवं बनेड़ा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेश पारीक, सदस्य प्रशांत चौधरी, नितिन जावलिया ने भी अपने सुझाव प्रस्तुत किए। डाइट कार्यालय प्रशासनिक अधिकारी कैलाश चंद्र शर्मा सहित डाइट फैकल्टी बैठक में उपस्थित हुई। उप प्रधानाचार्य भगवान दास वैष्णव ने सभी का आभार व्यक्त किया।