सांसद अग्रवाल से मिले सहारा इंडिया कार्यकर्ता, ज्ञापन सौंप सहारा रिफंड पोर्टल के सरलीकरण हेतु की मांग।
भीलवाड़ा :- पिछले कई वर्षों से सहारा इंडिया कम्पनी में जमा कर रखे लाखों करोड़ों जमाकर्ताओं के भुगतान को लेकर भारत सरकार ने केंद्रीय सहकारिता विभाग के जरिये उक्त जमाकर्ताओं के भुगतान की समस्या को ध्यान में रखते हुए सहारा रिफंड पोर्टल नाम के एक पोर्टल के जरिये भुगतान करना शुरू किया था। मगर उक्त पोर्टल में वर्तमान में कई तरह की जटिल प्रक्रियाओं से होकर गुजरना पड़ रहा हैं जो कि हर एक जमाकर्ता के बस की बात नहीं हैं की वो इस पोर्टल को फुलफिल कर सके। ऐसे में लाखों लाख जमाकर्ता आज भी भुगतान प्राप्त करने में असमर्थता जता रहे हैं। ऐसे में सहारा रिफंड पोर्टल पर आ रही कुछ इन्ही जटिल समस्याओं के सरलीकरण को लेकर आज रीजनल कार्यालय भीलवाड़ा के कार्यकर्ता व जमाकर्ता भीलवाड़ा रीजन के रीजनल मैनेजर देवेंद्र टेलर की अगुवाई में नव निर्वाचित सांसद दामोदर अग्रवाल से टँकी के बालाजी स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पहुँच कर मिले और ज्ञापन सौंप सहारा रिफंड पोर्टल के सरलीकरण की मांग के साथ ही सहारा इंडिया में जमा धन को भी अतिशीघ्र दिलवाने की मांग की हैं।
भीलवाड़ा रीजनल मैनेजर देवेंद्र टेलर ने बताया कि आज भीलवाड़ा रीजनल कार्यालय के नेमीचंद, राकेश शर्मा, कौशल पारीक, राजेश गुर्जर, जुल्फिकार, राजकुमार, युवराज, रफिक मोहम्मद, कोसल्या देवी के साथ ही समस्त कार्यकर्ताओं के साथ सुभाषनगर में टंकी के बालाजी रोड़ स्थित बीजेपी कार्यालय पर पहुँचे। जहां नए सांसद दामोदर अग्रवाल से मिलकर उन्हें लिखित में ज्ञापन सौंप सहारा रिफंड पोर्टल के और अधिक सरलीकरण करने का निवेदन किया साथ ही जमाधन के भुगतान में हो रही अनावश्यक देरी से भी जमाकर्ताओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी पीड़ा से सांसद अग्रवाल को अवगत कराया।
रीजनल मैनेजर टेलर ने बताया कि सहारा रिफंड पोर्टल के जरिये अब तक अधिकतम 10 हजार रूपये तक का भुगतान सहकारिता मंत्रालय द्वारा किया सहारा रिफंड पोर्टल के जरिये किया जा रहा है। लेकिन देश के करोड़ों जमाकर्ता सहारा रिफंड पोर्टल की जटिलता के कारण भुगतान प्राप्त नहीं कर सके हैं। साथ ही 10 हजार के ऊपर वाले भुगतान भी जल्दी से जल्दी चालू किया जाये इसके साथ ही सहारा से जुड़े लोगो को रोजगार भी दिया जाये। जिससे देश की जनसंख्या का बहुत बड़ा हिस्सा जो प्रभावित हो रहा हैं उनको भी राहत मिल सके। ऐसे में कार्यकर्ताओ के ज्ञापन सौंपनें व उनकी पीड़ा सुनने के बाद माननीय सांसद महोदय अग्रवाल ने कहा कि आगामी बजट सत्र में वो इस मुद्दे पर पूरी ताकत के साथ अपनी बात को सदन में रखेंगे और जल्द ही उक्त समस्या का समाधान भी करवाएंगे। साथ ही सांसद अग्रवाल ने यह भी कहां की आप सभी बजट सत्र के बाद मुझसे पुनः आकर मिले।