प्रजापत परिवार द्वारा पुण्य स्मृति में श्री माधव गौ उपचार केन्द्र में पांच सीमेंट की बेंचें भेट की।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री माधव गौ उपचार केन्द्र में स्व. श्री दिलखुश प्रजापत की 11 वी पुण्य स्मृति में परिवारजन भंवर लाल प्रजापत, सत्यनारायण प्रजापत, युवराज प्रजापत, ईश्वर प्रजापत की ओर से जन सेवार्थ हेतु बैठने की व्यवस्था के लिए 5 सीमेंट की बेंचे लगवाई गई । इस दौरान एडवोकेट गोपाल लाल वैष्णव, कमल शर्मा, मुकुल त्रिवेदी, सुमित दाधीच, LSA सांवर लाल जांगिड़, महावीर जीनगर, अशोक पाराशर, नवनीत जांगिड़, समाज सेवी मोहनी देवी प्रजापत उपस्थित रहे, उपचार केंद्र के सचिव मुकेश कुमार शर्मा ने बेंच के लिए प्रजापत परिवार का आभार व्यक्त किया।
प्रजापत परिवार द्वारा पुण्य स्मृति में श्री माधव गौ उपचार केन्द्र में पांच सीमेंट की बेंचें भेट की। =====
Leave a comment
Leave a comment