डाॅक्टर्स डे पर सभी चिकित्सकों का किया सम्मान व पौधारोपण किया गया।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय प्रजापिता ब्रह्माकुमारी केन्द्र द्वारा डाॅक्टर डे पर राजकीय चिकित्सको का चिकित्सालय मे पहुंच कर सभी को तिलक,माला, बेज,पटला पहनाकर सम्मान किया गया।सेवाकेंद्र संचालिका ने डॉक्टरस् डे की सभी को शुभकामनाएं दी एंव कहा कि डॉक्टर्स जो की नेक्स्ट to गॉड होते है, ऐसे सेवाभावी डॉक्टर्स भी सदा सुखी ,स्वस्थ रहे ऐसी शुभ प्रेरणा दी।सेवाकेंद्र के भाई बहिनों द्वारा सभी का सम्मान किया गया। वही पर्यावरण प्रेमी ग्रूप द्वारा भी डाॅक्टर डे पर डाॅक्टर्स का सम्मान किया व सभी डाॅक्टर्स ने चिकित्सालय परिसर में 62 पेड़ों का पौधारोपण किया गया।
डाॅक्टर्स डे पर सभी चिकित्सकों का किया सम्मान व पौधारोपण किया गया।
Leave a comment
Leave a comment