रात में लघुशंका के लिए घर से निकली युवती के बदमाशों ने गहने लूटे, दहशत में ग्रामीण
शक्करगढ़
शक्करगढ़ थाने के मोतीपुरा गांव में लघुशंका के लिए घर से निकली लडक़ी के लुटेरों ने चाकू की नोंक पर गहने लूट लिये। लूट की इस वारदात से ग्रामीणों में दहशत है। पीडिता ने थाने में रिपोर्ट दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, श्रीपुरा, मोतीपुरा निवासी दुर्गा पुत्री गोपाल गुर्जर ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि 30 जून की रात दस से साढ़े दस बजे के बीच वह लघुशंका के लिए घर से बाहर निकली। इसी दौरान किसी ने उस पर अचानक पत्थर फेंका। तभी अचानक दूसरी और से एक बदमाश आया और गले में पहना मांदलिया चाकू से काट लिया। दूसरा बदमाश मुहं बांधे हुये था। पीडिता वहां से भागते हुये चिल्लाई तो उसके घर वाले बाहर आये तो बदमाश वहां से भाग छूटे। इन बदमाशों की तलाश की, लेकिन वे हाथ नहीं लग पाये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रात में लघुशंका के लिए घर से निकली युवती के बदमाशों ने गहने लूटे, दहशत में ग्रामीण
Leave a comment
Leave a comment