*अमृत पर्यावरण महोत्सव के तहत मॉडल स्कूल में वृक्षारोपण*
*संगम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस 3500पोधे उपलब्ध करायें*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
शाहपुरा
अमृत पर्यावरण महोत्सव के तहत स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा में वृक्षारोपण महा अभियान के आठवें दिन संगम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के को-ऑर्डिनेटर मयंक शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, प्रशांत शर्मा ने पौधारोपण किया । प्राचार्य ईश्वर लाल मीणा ने बताया कि इस अवसर पर प्रार्थना सभा में आयोजित कार्यक्रम में मयंक शर्मा ने सरकार की इस मॉडल स्कूल योजना की प्रशंसा की तथा विद्यालय परिवार द्वारा चलाए जा रहे इस सघन वृक्षारोपण अभियान में संगम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की ओर से 3500 पौधे उपलब्ध करवाए गए । संपूर्ण दिन चले इस अभियान में उपखंड अधिकारी निरमा विश्नोई ने एक पेड़ मां के नाम लगाया । जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर लाल बाल्दी ने एक पेड़ देश के नाम लगाकर इस पुनीत कार्य के सहभागी बने । ज्यूडिशरी विभाग के एडीजे सानिया हाशमी, एसीजेएम राजेश मीणा, जेएम रोहित बेनीवाल, अपरलोक अभियोजक हितेश शर्मा, एडवोकेट सुनील शर्मा, राम प्रसाद जाट, विवेक दाधीच, विष्णु दत्त शर्मा, शिवराज धाकड़ ने भी सघन वन में वृक्षारोपण कर अभियान के सहभागी बने । पीआरओ ईशान काबरा, हरित पर्यावरण संवर्धन संस्थान शाहपुर के नारायण सिंह परिहार ने भी एक पेड़ देश के नाम लगाया । कार्यक्रम का संचालन परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने किया ।