जापानी तकनीक मियांबाकी से वार्ड नं 07 के विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया। ======= गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) . केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार जापानी तकनीक मियांबाकी तकनीक से संघन वृक्षारोपण कार्यक्रम देशभर में आयोजित किये जा रहे है जिसके तहत नया जोरावरपुरा राजकीय विधालय में वृक्षारोपण किया गया ।पार्षद रोहित चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर में चलाए जा रहे सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए भी विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से जागृति लाकर देश और सभी समाज को प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में वार्ड नंबर 7 हाउसिंग बोर्ड,नया जोरावरपुरा महात्मा गांधी उच्च प्राथमिक विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमे बताया गया की जापानी तकनीक से पेड़-पौधों को पोषण मिलने में आसानी होती है, पास-पास होने से पौधे कुपोषित या पानी के अभाव में नष्ट नही हो पाते ,उन्हें पास में लग रहे पोधो से भी पोषण मिलता रहता है जिससे पौधे तीव्र गति से बढ़ते है और कम जगह में अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाए जा सकते है।फलदार एवम छायादार पौधे भी वातावरण को शुद्ध और ऑक्सीजन देने में सहायक होते है जानकारी दी, साथ ही पौधों की सुरक्षा के लिए तारबंदी हेतु पार्षदों ने एवं विद्यालय स्टाफ एवम भामाशाहो ने आर्थिक सहयोग किया ,जिसका उपयोग विद्यालय के विकास एवं पौधों की सुरक्षा के लिए तारबंदी में किया जाएगा, इस दौरान CBO सत्यनारायण नागर, प्रिंसिपल रश्मि जैन , पार्षद रोहित चौधरी,वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रभारी एवम शारीरिक शिक्षण हबीब मोहम्मद, अध्यापक सुरेंद्र कुमार गुर्जर ,अध्यापिका लीला शर्मा , अंतिमबाला तिवारी, लाजवंती शर्मा, प्रियंका ओझा ,UCO गुलाबपुरा सुनीता झांझडिया , पार्षद महादेव जाट ,सुरजाराम कुमावत ,गुलाब जाट,शंकर माली,श्याम सेन,मोहन बैरवा, बबलू खान, सहित वार्डवासी मौजूद थे।