मॉडल स्कूल शाहपुरा में सामुदायिक सहभागिता के साथ वृक्षारोपण अभियान
मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान
स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा में सामुदायिक सहभागिता के साथ वृक्षारोपण अभियान के नवें दिन पुरस्कृत शिक्षक फोरम भीलवाड़ा के पदाधिकारियों ने सघन वन में पौधारोपण कर सहभागिता निभाई । विद्यालय प्राचार्य ईश्वर लाल मीणा ने सभी का स्वागत किया । इस अवसर पर फोरम के संरक्षक बालकृष्ण पंचोली ने कहा कि इस अभियान को समाज की सहभागिता से जोड़ने का यह अनूठा प्रयोग है । जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल वर्मा ने कहा कि आज धरती के बढ़ते ताप को रोकने के लिए पेड़ लगाना बहुत आवश्यक हो गया । जिला सचिव परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने पुरुस्कृत शिक्षक फोरम की ओर से विद्यालय परिवार का आभार जताया । इस अवसर पर निर्मल वर्मा, जिला सह प्रचार प्रमुख बालकृष्ण मालू, हनुमान शर्मा, प्रीतम शर्मा, विद्यालय के व्याख्याता राजेश धाकड़, मनोज कुमावत, शिवराज जाट एवं विद्यालय के भैया बहनों ने पौधारोपण किया ।