आर्य समाज विद्यालय मे निशुल्क पुस्तक वितरण समारोह आयोजित
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के महलों के चौक आर्य समाज विद्यालय में निशुल्क पुस्तक वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जानकारी के अनुसार सुनील कुमार बेली ने बताया कि आर्य समाज विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को निशुल्क पुस्तकों का वितरण किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्यामाकॅवर राणावत राम स्वरूप काबरा ने आर्य समाज विद्यालय के विकास कार्य की प्रगति और आगामी कार्य के बारे विस्तृत रूप जानकारी आर्य समाज के प्रधान गोपाल राजगुरू,मंत्री सुनील बेली ,हीरा लाल जी आर्य ,दयानंद काटिया सुरेंद्र सिंह राणावत आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे