*बजट घोषणाओं के बाद भीलवाड़ा विकास के रथ पर सवार – बोरदिया*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 10 जुलाई। राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी द्वारा प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने कहा कि बजट में भीलवाड़ा को दी गई सौगातों से जिले का विकास के रथ पर सवार होना तय है। टेक्सटाइल पार्क और नगर निगम जैसी बड़ी घोषणाएं भीलवाड़ा को देश के नक्शे में विशिष्ट पहचान दिलाएगी। करेड़ा में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाने की घोषणा से सेरेमिक हब की स्थापना की राह भी खुली है। जिले में हजारों रोजगार का सृजन होगा। वहीं महिलाओं, युवाओं के साथ साथ चिकित्सा, शिक्षा, खेल, रोजगार, पर्यटन, ऊर्जा, कृषि, सड़क निर्माण, इंफ्रास्ट्रक्चर एवं बुनियादी सुविधाओ जैसे अनेक क्षेत्रों को लेकर की गई घोषणाओं से भीलवाड़ा विकास की नई इबारत लिखने को तैयार है। इन सभी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए जनप्रतिनिधियों, राजनैतिक दलों, प्रशासन एवं आमजन को संयुक्त प्रयास करने होंगे तभी विकसित भीलवाड़ा का सपना साकार हो सकेगा।