*कांग्रेस सरकार ने भीलवाड़ा से टेक्सटाइल पार्क छीना, उसे भाजपा सरकार ने झोली में डाला – मेवाड़ा*
*बजट घोषणाओं से भीलवाड़ा के विकास को लगेंगे पंख, भाजपा ने जताया आभार*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
भीलवाड़ा 10 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने राजस्थान बजट में भीलवाड़ा एवं शाहपुरा जिले को मिली सौगातों के लिए जयपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं वित्त मंत्री दियाकुमारी से भेंट कर आभार प्रकट किया है। उन्होंने बजट पर प्रतिक्रिया भी देते हुए कहा कि वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट ने भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले के विकास के मार्ग को प्रशस्त किया है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने जहां टेक्सटाइल पार्क को भीलवाड़ा से छीन लिया था उसे भाजपा की डबल इंजन सरकार ने भीलवाड़ा की झोली में डालकर जिले के विकास को लेकर अपनी संवेदनशीलता को दर्शाया है। टेक्सटाइल पार्क की स्थापना से भीलवाड़ा अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएगा। मांडल के करेड़ा क्षेत्र एवं जहाजपुर के पीपलुंद में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाने की घोषणा भी स्वागत योग्य है। इन सभी घोषणाओं से हजारों की संख्या में रोजगार का सृजन होगा।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन एवं वित्त मंत्री की दूरदर्शी सोच के साथ प्रस्तुत राज्य बजट में भीलवाड़ा को मिली सोगातों का जिक्र करते हुए मेवाड़ा ने कहा कि भीलवाड़ा नगर परिषद को नगर निगम में क्रमोन्नत किए जाने से शहर के विकास को पंख लगेंगे। वहीं भीलवाड़ा – जयपुर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस हाईवे की घोषणा से व्यवसायिक लाभ तो मिलेगा ही साथ ही आमजन का राजधानी तक का सफर कम समय में सुविधाजनक बनेगा। हमीरगढ़ में फ्लाइंग स्कूल खोले जाने की घोषणा रोजगार के अवसर बढ़ाएगी। इसी प्रकार जिले में पौधरोपण एवं पार्कों के विकास के लिए विशेष बजट, सवाइभोज मंदिर में विकास कार्य, बिजोलिया में नगरपालिका, गुलाबपुरा में महाविद्यालय, जहाजपुर में कन्या महाविद्यालय, भीलवाड़ा पोलिटेकनिक कॉलेज में नवीन ब्रांचेस, बनेड़ा में खेल स्टेडियम, हमीरगढ़, बिजोलिया एवं जहाजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नयन, शाहपुरा में फल एवं सब्जी मंडी, भीलवाड़ा शहर में मानसरोवर झील में विकास कार्य, आरसी व्यास योजना में कन्वेंशन सेंटर का निर्माण, आसींद में जाली चौराहे पर नवीन पुलिस चौकी, भीलवाड़ा में 132 केवी एवं नथडीयास (रायपुर), बीएसपी नगर, गुढ़ा (जहाजपुर) में 33/11 केवी जीएसएस जैसी अनेकों सौगातें राजस्थान बजट में भीलवाड़ा को मिली है। साथ ही राज्य स्तर पर भी ऐसी अनेक घोषणाएं हुई है जिनका प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष लाभ भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले को भी मिलेगा।
बजट में मिली सौगातों को लेकर भाजपा के सभी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार के सहयोग से भीलवाड़ा और शाहपुरा विकास की राह पर चल पड़ा है, इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी का ह्रदय से धन्यवाद एवम आभार प्रकट करते हैं।