गंगापुर की स्वर्णकार परिवार की बहू डॉ सोनी को पीएचडी की मानक उपाधि मिली
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
गंगापुर की स्वर्णकार परिवार की बहू डॉ खुशबू सोनी पत्नी सुरेंद्र सोनी ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, अजमेर के प्राणीशास्त्र विभाग में उनके शोध पर महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर ने पी.एच.डी. की मानक उपाधि प्रदान की है। यह उपाधि डॉ. रीना व्यास, प्रोफेसर, सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के निर्देशन में प्रदान की गयी है। गंगापुर की बहू को पीएचडी की मानक उपाधि मिलने पर सोनी परिवार सहित गंगापुर क्षेत्र वासियों ने प्रसन्नता व्यक्त की।