भामाशाह ने अपने बेशकीमती प्लाट में से भोले नाथ के मंदिर के लिए जगह भेट की।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरड़ा रोड तहसील के पास स्थित राजमहल सिटी कॉलोनी में भामाशाह रामपाल साहू ने मन्दिर निर्माण के लिये अपने निजी प्लाट से 100 वर्गफीट जमीन कॉलोनी वासियो के कहने पर दी, जिसपर चबूतरे का निर्माण कर दिया ओर सोमवार को प्रातः 6.15 बजे शिवलिंग ओर नन्दी भगवान की स्थापना की जाएगी ।
निजी कॉलोनी में मन्दिर निर्माण के लिए कॉलोनी मालिक को बार बार कहने पर कोई सुनवाई नही करने पर परेशान कॉलोनी वासियो ने साहू को मंदिर जमीन के लिये अवगत करवाया जिसपर साहू ने अपने निजी प्लॉट से मन्दिर निर्माण के लिये जमीन दी जिससे कॉलोनी वासियो को श्रावण मास में कॉलोनी से दूर मन्दिरो में नही जाना पड़ेगा और भगवान की पूजा अर्चना ओर अभिषेक कॉलोनी में करके धर्मिक आयोजन कर सकेंगे । कॉलोनी में पानी,विधुत ओर नालियों की समस्या से परेशान कॉलोवासियो को परेशानी का सामना करने को मजबूर होना पड़ रहा है । इस दौरान राजेंद्र सिंह कानावत, जितेन्द्र सिंह राठौड़, विमल कुमार पाटनी, विजय कुमार प्रजापत, नीलकमल सिंह,संजय गांधी,प्रदीप उपाध्याय,सुरेश चौधरी, राकेश पारीक,संदीप शेखावत, जितेंद्र पारीक,शंकर सिंह ,भँवर सिंह राठौड़ ने साहू का आभार जताया ।
भामाशाह ने अपने बेशकीमती प्लाट में से भोले नाथ के मंदिर के लिए जगह भेट की।
Leave a comment
Leave a comment