भीलवाड़ा वैष्णव बैरागी समाज द्वारा 136 प्रतिभाओं सहित को किया सम्मानित किया।
=====
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) वैष्णव बैरागी समाज द्वारा जिला मुख्यालय पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिले की 136 प्रतिभाओं सहित को किया सम्मानित । रविवार को महर्षि दाधीच भवन भीलवाड़ा में वैष्णव बैरागी समाज के द्वारा प्रतिभा समान समारोह का आयोजन किया गया , जिसमें भीलवाड़ा, शाहपुरा, चित्तौड़गढ़, अजमेर जिले की 136 प्रतिभाओं सहित को सम्मानित किया गया, जिसमें विद्यार्थी, खिलाड़ी, कर्मचारी, अधिकारी, मीडिया, पत्रकारों को दुपट्टा पहना , प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम श्री श्री 1008 श्री राम सागरदास जी महाराज नृसिंह मंदिर हमीरगढ़ के सानिध्य में हुआ, जिसमें अनिरुद्ध वैष्णव आयुक्त, दिनेश वैष्णव प्रमुख चिकित्सा अधिकारी चित्तौड़गढ़, एडीएम रतन स्वामी, रामस्वरूप वैष्णव समाज सेवक किशनगढ़, रमेश वैष्णव उद्योगपति कोटा, श्यामसुंदर वैष्णव हरिद्वार, आशा रामावत, शंभू वैष्णव ,युवराज वैष्णव, उमाशंकर वैष्णव, केदारमल वैष्णव काचरिया सहित बड़ी संख्या में समाजजन महिला-पुरुष व युवक-युवतियां मौजूद रही, राम सागरदास ने संबोधित करते हुए कहा की शिक्षा के साथ अपनी परंपरा व संस्कारों को अपनाएं, इसके बाद ही सभी अतिथियों ने संबोधित करते हुए समाज सुधार की बात की, कार्यक्रम का संचालन अखिलेश वैष्णव आसींद ने किया।
भीलवाड़ा वैष्णव बैरागी समाज द्वारा 136 प्रतिभाओं सहित को किया सम्मानित किया।
Leave a comment
Leave a comment