राजमहल सिटी कोलोनी में तत्कालेश्वर महादेव की विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा की गई।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरड़ा रोड तहसील के पास स्थित राजमहल सिटी कॉलोनी में नवनिर्मित तत्कालेश्वर महादेव मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अलसुबह विधि विधान मंत्रोच्चार से किया गया ।
पंडित विनीत शर्मा ओर नीरज शर्मा ने शिवलिंग ओर नन्दी भगवान की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संम्पन्न करवाया ।
प्राण प्रतिष्ठा में 5100 लीटर पानी और दूध से भगवान भोलेनाथ का ओर नन्दी का रुद्राभिषेक अभिषेक किया गया, अभिषेक में गंगा ,जमुना,सरस्वती नदियों के संगम के पानी ओर पंचामृत से भी अभिषेक किया गया ।
अभिषेक में राजेंद्र सिंह कानावत, जितेंद्र सिंह राठौड़, राकेश पारीक ,संजय गांधी व नीलकमल सिंह ने जोड़ो के साथ हवन पूजन किया, साथ ही भामाशाह रामपाल साहू,जितेंद्र पारीक,भँवर सिंह राठौड़, दिनेश छतवानी, बनवारी सोनी ,विजय प्रजापत, छीतर साहू,विमल कुमार पाटनी ओर महिला मंडल से सुशीला उपाध्याय,शिमला गांधी, सुशीला पारीक,गजेंद्र कँवर, ललिता पारीक,भँवर कँवर, सहित महिलाओं ने अभिषेक कर आरती कर भोलेनाथ की पूजा अर्चना की गई ।
राजमहल सिटी कोलोनी में तत्कालेश्वर महादेव की विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा की गई।
Leave a comment
Leave a comment