इंदिरा का खेड़ा में भगवान् देवनारायण मंदिर में साडू माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरड़ा तहसील क्षेत्र के ग्राम इंदिरा का खेड़ा में भगवान देवनारायण के मंदिर में साडू माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा धूमधाम से की गई। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मंदिर समिति के सदस्य भागचंद गुर्जर सहित सदस्यों ने प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ व भाजपा नेता भैरुलाल पराशर का स्वागत किया गया। इस दौरान घेवर चंद जाट, हरफूल गुर्जर , रेमता गुर्जर, देवकिशन गुर्जर, गोपी गुर्जर, रामलाल वैष्णव , भोपा सतु सहित कई धर्म प्रेमी मौजूद थे।
इंदिरा का खेड़ा में भगवान् देवनारायण मंदिर में साडू माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। ====
Leave a comment
Leave a comment