भारत विकास परिषद के सेवा प्रकल्प एकादशी पर गौ माता की सेवा की।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने सेवा प्रकल्प के तहत देवशयनी एकादशी पर श्री माधव को उपचार केंद्र पर गौ माता को गुड और चारा खिलाकर सेवा कार्य किया गया ।
गत वर्ष आरोपित पौधों को देखकर मन प्रसन्न हो गया । आप सभी के सहयोग से एक सुंदर कार्य परिषद के माध्यम से हुआ है । परिषद परिवार से प्रभारी सुश्री मीनाक्षी भाटिया, के डी मिश्रा, कन्हैया लाल सोनी , शिवदयाल डाड, गुड्डू भाई ,वरिष्ठ सदस्य सत्यनारायण जागेटिया, सेवा प्रमुख संपत व्यास ,किशोर राजपाल , रामकृष्ण त्रिपाठी, सूरज करण लड्डा, महादेव मूंदड़ा, श्रीमती भगवती देवी मूंदड़ा,महिला प्रमुख ज्योति दिनवानी ,श्रीमती मुन्नी देवी जागेटिया ,श्रीमती लीला देवी गग्गड़ , श्रीमती पिंकी शर्मा , श्रीमती लीला कोगटा,श्रीमती निर्मला शर्मा , सुश्री परी मिश्रा आदि मौजूद थे।
भारत विकास परिषद के सेवा प्रकल्प एकादशी पर गौ माता की सेवा की।
Leave a comment
Leave a comment