ग्यारस को बड़े मंदिर में तुलसी के पौधे वितरित किए
चारभुजानाथ के छप्पन भोग 18 को
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
भीलवाड़ा 17 जुलाई श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बड़े मंदिर में आज ग्यारस के दिन भक्तों को तुलसी के पौधे वितरित किए गए
ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस अवसर पर देवेंद्र सोमानी मुकेश सोमानी सत्यनारायण तोतला,सुनील जागेटिया शिवकुमार बिरला, गोपाल सोमानी उपस्थित थे
चारभुजा नाथ को विशेष पोशाक पहनाई गई जिसमें विठ्ठल भगवान का श्रंगार कर चारभुजा को आकर्षक सजाया गया, ग्यारस के दिन शिकंजी प्रसाद एवं साबूदाना खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया,बड़े मंदिर चारभुजा नाथ को 18 जुलाई को प्रातः 9 बजे से 12 तक छप्पन भोग दर्शन का आयोजन रहेगा 12 बजे महा आरती का आयोजन होगा