श्री मद् भागवत कथा में कथा व्यास ने परीक्षित, शिव पार्वती कथा का वर्णन किया।
=====
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय कृषि मंडी के पीछे कुबेर कोलोनी में श्री गिर्राज सेवा संस्था लठावन बृजधाम के सानिध्य में चल रही श्री मद् भागवत कथा में कथा व्यास श्री आचार्य दीपक शरण जी महाराज ने राजा परिक्षित व श्री सुखदेव जन्म कथा व श्री शंकर माँ पार्वती की कथा सुनाई एवं महाभारत प्रसंग का वर्णन किया गया। श्री कुबेरेश्वर मंदिर पुजारी श्याम सुंदर वैष्णव ने बताया कि श्री मद् भागवत कथा प्रतिदिन दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक संगीतमय आयोजन हो रहा है। इस दौरान मंदिर सेवा समिति पदाधिकारी, महिलाऐं व कोलोनी वासी मौजूद थे।
श्री मद् भागवत कथा में कथा व्यास ने परीक्षित, शिव पार्वती कथा का वर्णन किया।
Leave a comment
Leave a comment