किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट पहुंचे कचरा वाहन चालकों के धरना स्थल पर।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट सोमवार को गुलाबपुरा में पहुँच कर नगर पालिका के बाहर आमरण अनशन व भूख हड़ताल पर बैठे कचरा वाहन चालक के धरने के समर्थन में हुए शामिल। करीब दो माह से धरना व 22 दिन से आमरण अनशन व भूख हड़ताल पर बैठे जावेद अली व राधव वैष्णव की हालत देखकर कहा कि मजदूर लोग केवल अपना हक में रोजगार मांग रहे है, ठेकेदार पद्वति से या अन्य पद्वति से, चला तो पालिका के ही कचरा वाहन है, पालिका प्रशासन इनका धरना समाप्त करवाकर शीघ्र वापस काम पर रखें। किसान महापंचायत राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने पालिका चेयरमैन, एसडीएम, जिला कलेक्टर से भी मोबाइल पर बात कर इसका समाधान निकालने हेतु कहा । किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जहाँ पर भी किसान, मजदूर, श्रमिक के हीतो की अनदेखी होती है, वहाँ पर पहुँच जाता हूँ। महापंचायत राष्ट्रीय अध्यक्ष जाट ने बताया कि आगामी 29 जनवरी को गांव बंद आंदोलन किया जायेगा, गांव बंद आन्दोलन का अभिप्राय गांव का व्यक्ति गांव में ही रहे। इस आन्दोलन को सफल बनाने के लिए गांवों में सम्पर्क किया जा रहा है। राजस्थान के 45537 गांव में इस आन्दोलन को प्रभावी ढंग से लागू किया जायेगा तथा इस आन्दोलन में गांव का व्यक्ति गांव में रहेगा, गांव का उत्पाद गांव में रहेगा। इस दौरान किसान महापंचायत के पदाधिकारी, टैक्सी यूनियन सदस्य सहित कई लोग मौजूद थे।
किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट पहुंचे कचरा वाहन चालकों के धरना स्थल पर।
Leave a comment
Leave a comment