आदित्य जैन के अपहरणकर्ताओं को चंद घंटे में गिरफ्तार करने पर राजस्थान जन मंच ने किया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह का सम्मान
मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141
भीलवाड़ा 18 जुलाई आदित्य जैन के अपहरण के चंद घंटे में ही सभी 6 अपहरणकर्ताओ को पुलिस प्रशासन द्वारा गिरफ्तार करने से अपराधियों में भय आमजन में विश्वास की भावना जागृत हुई इस त्वरित कार्रवाई से पूरे भीलवाड़ा शहर वासियों में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास का माहौल बना है इस को लेकर आज राजस्थान जन मंच के अध्यक्ष कैलाश सोनी के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्री में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह का ओपर्णा ओढ़ाकर माला पहनाकर श्रीनाथजी की चरण पादुका तस्वीर भेंट कर सम्मान किया गया
राजस्थान जन मंच अध्यक्ष कैलाश सोनी में पुलिस प्रशासन की कार्यशैली तुरंत अपराधीयो पर कार्यवाही टीम वर्क आम जनता की तुरंत सुनवाई की प्रशंसा की और कहां की वस्त्र नगरी में आम जनता में विश्वास और अपराधी में भय का माहौल लगातार बना रहे पुलिस प्रशासन से यही मांग है
इस दौरान जगदीश सेन एडवोकेट धर्मवीर सिंह कानावत जय नारायण जोशी कमलेश भारती शिव प्रकाश रोहित भरावा पीयूष शर्मा सुनील साहू करण साहू सहित सदस्य उपस्थित थे