महात्मा गॉंधी विधालय की छात्रा का आईआईटी में हुआ चयन पर किया स्वागत सम्मान ।
===
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरड़ा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा खुशी शर्मा पुत्री सुनील कुमार शर्मा का चयन ऊंची उड़ान परीक्षा के दौरान आईआईटी जेईई एडवांस के समग्र फाउंडेशन कोर्स हेतु मैरिट के आधार पर विद्याभवन उदयपुर में चयन हुआ। जिस पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य रवि कुमार एवं प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने छात्रा को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। उप प्रधानाचार्य रवि कुमार ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की एवम प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने छात्रा को बधाई देते हुए कहा कि हुरडा ब्लॉक का नाम रोशन करें और आईआईटी में सलेक्ट होवे। स्टॉफ साथी वरिष्ठ अध्यापक बफात मोहम्मद , गुलाब जीनगर , प्रहलाद ,उषा शर्मा , विनीता सांगावत, सुनील यादव, सुनीता लोहार, श्वेता वैष्णव, सुशीला त्यागी, पिंकी खटीक,नेहा शर्मा, और जिंक के संदीप सर और मेडम सुनीता साहू इत्यादि मौजूद थे। इसके साथ ही सहायक प्रशासनिक अधिकारी घनश्याम सिंह राठौड़ ने भी गुरुवार को महात्मा गांधी विद्यालय हुरड़ा में पदभार ग्रहण किया। प्रशासनिक अधिकारी घनश्याम सिंह राठौड़ का भी माल्यार्पण एवं सरोपाव बंधवाकर विद्यालय में स्वागत किया गया।
महात्मा गॉंधी विधालय की छात्रा का आईआईटी में हुआ चयन पर किया स्वागत सम्मान ।
Leave a comment
Leave a comment