गंगापुर में विद्यार्थियों ने गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आलोक विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने गुरुजनों को भगवा दुपट्टा पहना कर श्रीफल भेट करके गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया । संस्था प्रधान रेखा लक्षकार ने बताया कि विद्यार्थियों की ओर से छात्रा खुशी माली और अंजली सालवी ने गुरु की महिमा के बारे में बताते हुए प्रेरक प्रसंग सुनाए। इस अवसर पर संस्था की निदेशक दिनेश लक्षकार ने गुरु शिष्य परम्परा के बारे बताया। इस अवसर पर रमेश शर्मा, सचिन गुप्ता, नेहा लक्षकार, गंगा शर्मा,पूजा शर्मा,नेहा भांड, मेधावी लक्षकार सहित अनेक अभिभावक गण उपस्थित रहे।