*श्रावण मास के पवित्र महीने में कानून व्यवस्था तथा सफाई व्यवस्था को लेकर जिला कलेक्टर श्री शेखावत ने जारी किया आदेश*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा , 25 जुलाई | जिला कलेक्टर श्री राजेंद्र सिंह शेखावत के निर्देशानुसार श्रावण मास के पवित्र महीने में एवं विशेष रूप से माह के प्रत्येक सोमवार को दर्शनार्थियों का
धार्मिक स्थलों पर
बड़ी संख्या में आवागमन को देखते हुए तथा वहां आयोजित होने वाले भजन कीर्तन, यात्रा, भोजन प्रसादी इत्यादि कार्यक्रमो में कानून व्यवस्था एवं सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए
कानून व्यवस्था एवं सफाई व्यवस्था पर पूर्ण निगरानी रखी जाने और विशेष सतर्कता बरती जाने के संबंध में सम्बन्धित ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय को पाबन्द किया गया है।
जिला कलेक्टर श्री शेखावत के आदेशानुसार संबंधित क्षेत्र के एस डी एम तथा पुलिस अधिकारी द्वारा सम्बन्धित मंदिर प्रबन्धन कमेटी, पुजारी से भी सम्पर्क स्थापित कर इस दौरान आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाई जाएंगी।