गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय संस्कृतभारती द्वारा गीता शिक्षण केन्द्र का वार्षिक उत्सव मनाने को लेकर बैठक आयोजित हुई। संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार एवं भारतीय संस्कृति के आधारभूत ग्रन्थों के पठन-पाठन हेतु संस्कृत भारती द्वारा 30 जुलाई 2023 से निरन्तर गुलाबपुरा नगर में गीता शिक्षण केन्द्र का संचालन किया जा रहा है। इस केन्द्र का संचालन साप्ताहिक रूप से समस्त समाज के लोगों के घरों में किया जा रहा है। इस केन्द्र पर वर्ष पर्यन्त शताधिक लोगों ने श्रीमद् भगवद्गीता शिक्षण का लाभ प्राप्त किया है। गीता शिक्षण केन्द्र के संयोजक हिम्मत सिंह राठौड़ ने बताया है कि एक वर्ष की अवधि पूर्ण होने पर गुलाबपुरा नगर वासियों द्वारा गीता शिक्षण केन्द्र का वार्षिकोत्सव अतीव हर्षोल्लास से पूर्वक मनाया जा रहा है। यह वार्षिकोत्सव 28 जुलाई को श्रीगांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलाबपुरा में आयोजित किया जाएगा। वार्षिकोत्सव की भव्यता एवं उनकी व्यवस्थाओं हेतु स्थानीय कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें संस्कृत भारती राजस्थान क्षेत्र के प्रशिक्षण प्रमुख राजेन्द्र शर्मा ने सभी का मार्गदर्शन किया। संस्कृत भारती के प्रान्तमन्त्री डॉ. परमानन्द शर्मा ने बताया कि वर्तमान समय में श्रीमद्भगवद् गीता का सभी को अध्ययन करने की परम आवश्यकता है। श्रीमद्भगवद् गीता शिक्षण केन्द्र के माध्यम से समाज में समरसता, परस्पर सौहार्द्र तथा सामाजिक चेतन की स्थापना की जा रही है। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम क्षेत्र संगठन मन्त्री कमल शर्मा एवं श्री कृष्ण प्रेमानन्द जी महाराज के सानिध्य में होगा।
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर हुई बैठक में खण्ड संघ चालक नरेन्द्र कैलानी, विभाग ग्राम विकास संयोजक कमल शर्मा, संस्कृत भारती के जिला मन्त्री शंकर लाल सेन, गीता शिक्षण केन्द्र संयोजक हिम्मत सिंह राठौड़, सहसंयोजक बजरंग लाल शर्मा, कोषाध्यक्ष गिरिराज वैष्णव, महावीर छापरवाल, विद्याभारती विद्यालय के सचिव गोविन्द राम लौहार, विनोद शर्मा सहित कार्यकर्ता मौजूद थे ।
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय संस्कृतभारती द्वारा गीता शिक्षण केन्द्र का वार्षिक उत्सव मनाने को लेकर बैठक आयोजित हुई।
Leave a comment
Leave a comment