*उप निदेशक आयुर्वेद विभाग भवन निर्माण हेतु विधायक को सौंपा ज्ञापन*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा ,28 जुलाई , आयुष विभाग के पूर्व उप निदेशक डॉ. जलदीप पथिक के नेतृत्व में शाहपुरा जिला स्तरीय प्रशासनिक कार्यालय उप निदेशक आयुर्वेद विभाग हेतु भवन निर्माण करने के लिए एक शिष्टमंडल ने शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा को धरती देवरा आगमन पर ज्ञापन सौंपा शिष्टमंडल ने शाहपुरा में जिला आयुष चिकित्सालय के लिए एक करोड. रुपए स्वीकृत करने पर विधायक का आभार भी व्यक्त किया । जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय की प्रभारी एवं नोडल केंद्र अधिकारी डॉ. दीपिका शर्मा ने बताया कि नवीन जिला आयुष चिकित्सालय हेतु विधायक कोष से एक करोड. रुपए की स्वीकृति जारी हो गई है किंतु शाहपुरा में जिला स्तरीय प्रशासनिक कार्यालय उप निदेशक आयुष विभाग हेतु वर्तमान तक भी संचालित नहीं हुआ है। अतः क्षेत्रीय विधायक से इस संबंध में मांग की है। ज्ञापन देते समय पूर्व उप निदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ.जलदीप पथिक नोडल केंद्र अधिकारी डॉ.दीपिका शर्मा, ईटंमारिया चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुक्त प्रभा, फुलिया खुर्द चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी. एल. गुर्जर, कंपाउंडर पुष्पेंद्र जीनगर, शीतल शर्मा नर्स , एवं रिंकू धाकड नर्स आदि मौजूद रहे ।