भाविप शाखा द्वारा गौ सेवा के साथ किया गया वृक्षारोपण।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारत विकास परिषद् के स्थाई सेवा प्रकल्प अंतर्गत एकादशी पर श्री माधव गौ उपचार केंद्र पर गौ माता की सेवा गुड और चारा खिला कर की। परिषद परिवार द्वारा पूर्व में लगाए गए सघन वन के पौधो की देखरेख कर वृक्षारोपण भी किया गया ।
प्रभारी मीनाक्षी भाटिया के सानिध्य में मातृशक्ति ज्योति दिनवानी, मुन्नी देवी जागेटिया लीला देवी गग्गड,किशोर राजपाल,, सत्यनारायण जी जागेटिया, सूरज करण लड्ढा, बुद्धि प्रकाश शर्मा, संजय पारीक, प्रेमचंद दिनवानी गुड्डू भैया, गौ सेवक मुकेश शर्मा आदि ने सेवा में सहयोग प्रदान किया।
भाविप शाखा द्वारा गौ सेवा के साथ किया गया वृक्षारोपण।
Leave a comment
Leave a comment