सेवानिवृत्त हुए अध्यापक ने विद्यालय विकास में 51 हजार भेट किये।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरड़ा ग्राम पंचायत की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बावलो का खेड़ा से सेवानिवृत्त हुए अध्यापक गोपाल लाल भांबी ने विद्यालय विकास के लिए 51000 हजार रुपए सप्रेम भेंट किए । विद्यालय परिवार द्वारा सेवानिवृत अध्यापक को पुरस्कार व प्रशस्ति चिन्ह भेंट किया।सेवानिवृत अध्यापक ने 31 वर्ष की राजकीय सेवा दी ।पूर्व विद्यालय राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाबरियों का खेड़ा में भी भामाशाहों को प्रेरित कर दो कक्षा कक्षों का निर्माण करवाया था। सेवानिवृत्ति के अवसर पर मुख्य अतिथि कालूराम भांबी पूर्व प्राचार्य मौजूद रहे, जिन्होंने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में अपना व अध्यापकों का नाम गोरवान्वित करने की प्रेरणा दी। विशिष्ट अतिथि प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने सेवानिवृत अध्यापक के बारे में जीवन परिचय दिया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक कैलाश चंद्र व्यास ने की । कार्यक्रम में पधारे हुए सभी आगंतुकों का संस्था प्रधान कैलाश व्यास ने आभार व्यक्त किया। विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य मिश्रीलाल ने विद्यालय विकास में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय हुरड़ा की प्राचर्या कृष्णा चौधरी व राजकीय प्राथमिक विद्यालय हुरडा के प्रधानाध्यापक राजेंद्र पालीवाल एवं अध्यापक देवदत पारीक ने माल्यार्पण द्वारा सेवानिवृत अध्यापक का स्वागत किया ।इस दौरान महेश चंद, हरिश्चंद्र ,कन्हैयालाल ,शिवराज, दयाचंद ,व विद्यालय स्टाफ सुनीता ,मनीषा, नीलम,हंसा कंवर, गुलनाज, लक्ष्मी प्रजापत सहित मौजूद थे।
सेवानिवृत्त हुए अध्यापक ने विद्यालय विकास में 51 हजार भेट किये।
Leave a comment
Leave a comment